मलाइका ने शेयर किया वीडियो, यूजर्स बोले, कोई काम नहीं बचा अब ऐसे बेवकूफ बना रही..’,

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वालीं मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक प्रोडेक्ट के बारे में बात कर रही हैं।
मलाइका अरोड़ा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वालीं मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक प्रोडेक्ट के बारे में बात कर रही हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका पर तंज कसते दिखाई दिए कि ‘मलाइका कोई काम नहीं बचा तो अब ऐसे बेवकूफ बना रही हो..।’ तो वहीं कोई कहाता दिखा- ‘अरे जाओ झूठी’। कोई मलाइका से सवाल करता दिखा- ‘तुमने कभी इसे यूज भी किया है?’
कहा- ‘अच्छा तुमने लगाया क्या, हमें तुमने सिर्फ चेहरा धोकर दिखाया है। इसे अप्लाई करते हुए वीडियो बनाओ।’ एक यूजर तो शर्त लगाते हुए कहता कि ‘इसने इस प्रोडक्ट को कभी यूज ही नहीं किया होगा, शर्त लगा लो तुम मुझसे’। मलाइका को इस बीच कुछ लोगों ने अभद्र बातें कहना भी शुरू कर दिया. तो कोई कहता दिखा ‘रहने दो आंटी।’
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयक की थीं। इन तस्वीरों में मलाइका 5 स्टेप्स में पोनी टेल बनाना बता रही थीं। इन तस्वीरों में अर्जुन कपूर ने भी कमेंट किया। अर्जुन ने लिखा- ‘5 फोटो डालने के बाद भी पोनी नहीं बनी।’
ऐसे में मलाइका की इन तस्वीरों पर भी लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए। तो वहीं कुछ लोग यहां भी मलाइका के लिए अजीब बातें करते दिखे। लेकिन मलाइका के फैंस हमेशा उनका साथ देते हैं, मलाइका अरोड़ा के फैंस ने भी ऐसे लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘अपनी जिंदगी जिओ, दूसरों को भी जीने दो।’