परवीन बाबी के लिए महेश भट्ट ने बना डाली फिल्म’वो लम्हे’
डेस्क। परवीन बाबी के लिए महेश भट्ट ने बना डाली फिल्म’वो लम्हे’ फिल्म के बारे में कहा जाता है कि यह परवीन बाबी के जीवन पर आधारित थी।
फिल्मकार महेश भट्ट ने परवीन बाबी के संघर्ष के दिनों को इस फिल्म में दिखाया था। बॉलीवुड गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि इस फिल्म को बनाकर महेश भट्ट ने परवीन बाबी के प्रति एक श्रद्धांजलि व्यक्त की थी।
यह फिल्म बहुत तो नहीं चली पर फिल्मी गलियारों में इस फिल्म की गॉसिप खूब बनीं। इस समय यह फिल्म 8 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये ही कमाए थे। परवीन बाबी सीजोफ्रेनिया बीमारी की चपेट में आ गई थीं जिससे उनकी जिंदगी तनावग्रस्त हो गई थी। उन्होंने शादी नहीं की थी, लेकिन कहा जाता रहा कि महेश भट्ट, कबीर बेदी एवं डैनी से उनके घनिष्ठ संबंध थे।
कई फिल्मकार उनकी जिंदगी पर फिल्म बना चुके हैं। इसमें उनके करीबी महेश भट्ट से लेकर हॉलीवुड फिल्म मेकर तक शामिल हैं। 2006 में आई फिल्म ‘वो लम्हे’ तो आपको याद ही होगी ये फिल्म भी परवीन बाबी की याद में बनाई गई थी।
यह फिल्म बहुत तो नहीं चली पर फिल्मी गलियारों में इस फिल्म की गॉसिप खूब बनीं। इस समय यह फिल्म 8 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये ही कमाए थे। परवीन बाबी की जिंदगी के साथ उनकी मौत भी रहस्यमयी रही। वह सीजोफ्रेनिया बीमारी की चपेट में आ गई थीं जिससे उनकी जिंदगी तनावग्रस्त हो गई थी। उन्होंने शादी नहीं की थी, लेकिन कहा जाता रहा कि महेश भट्ट, कबीर बेदी एवं डैनी से उनके घनिष्ठ संबंध थे।
ऐसा कहा जाता है कि तीन साल तक महेश भट्ट के साथ रिलेशनशिप रखने वाली परवीन बाबी को महेश भट्ट से दूरी बर्दाश्त नहीं हुई, जिसकी वजह से उन्होंने अपने आप को नशे में डूबो दिया और असमय और रहस्यमय हालात में साल 2005 में दुनिया को अलविदा कह दिया।