महेंद्र चौधरी ने मानसरोवर में “फील म्यूजिक स्टूडियो का किया शुभारंभ, कहा-तनाव भरी जिंदगी में संगीत सुनने से मिलता है सुकून

जयपुर। आज जयपुर के मानसरोवर में अग्रवाल फार्म पर “फील म्यूजिक स्टूडियो का शुभारंभ हुआ। जिसका श्री गणेश फीता काटकर प्रो-कब्बडी लीग-2019 के लिए जयपुर से चयनित “पटना पायरेट्स” के महेंद्र चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से महेंद्र चौधरी ने कहा आज कि तनाव भरी जिंदगी में संगीत सुनने से सुकून मिलता है, साथ ही जयपुर के उभरते नए सिंगरों/सिंगर को बेहतरीन रिकोडिंग सुविधा जयपुर में ही मिल जाऐगी इसके लिए आयोजकों का आभार ओर शुभकामनाएं दी।