2023-03-26

महाशिवरात्रि: 4 मार्च को इस शुभ मुहूर्त और विधि से करें भगवान शिव की पूजा

डेस्क। महाशिवरात्रि आने वाली है। शिव साधकों के लिए ये पर्व बेहद खास होता है। यूं तो शिवरात्रि हर महीने आती है लेकिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाने वाली शिवरात्रि ‘महाशिवरात्रि’ के नाम से जानी जाती है। इस साल यानि 2019 में महाशिवरात्रि का पर्व 4 मार्च को मनाया जाएगा।

इस बार महाशिवरात्रि सोमवार को पड़ रहा है। सोमवार का संबंध भगवान शिव और उनके सिर पर विराजमान चंद्रमा से है इसलिए इन्हें सोमनाथ भी कहते हैं। विवाह योग्य युवक-युवती इस अवसर पर शिवजी का अभिषेक दूध और गंगाजल से करें तो इनके विवाह का योग तेज होगा।

इन सबके अलावा चौथा संयोग भी बना है। इस बार महाशिवरात्रि के मौके पर सर्वार्थ सिद्धि योग बना है जो हर तरह के शुभ कर्मों को कामयाब बनाने वाला होता है।

इस विधि से करें पूजा
-भगवान शिव को पंचामृत से स्नान कराएं।
-आठ लोटा केसर मिला हुआ जल चढ़ाएं।
-पूरी रात दीपक जलाएं।
-चंदन से तिलक लगाएं।
-उन्हें तीन बेलपत्र, भांग-धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिठाई, मीठा पान, इत्र और दक्षिणा चढ़ाएं। अंत में केसर युक्त खीर का भोग लगा कर प्रसाद बांटें।

-पूजा में ये सभी चीजें चढ़ाते हुए ॐ नमो भगवते रूद्राय, ॐ नमः शिवाय रूद्राय् शम्भवाय् भवानीपतये नमो नमः मंत्र का जाप करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.