Maharashtra SSC Result 2019 : महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, इस लिंक पर देखें mahresult.nic.in

डेस्क। Maharashtra SSC Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड फॉर सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने 10वीं (एसएससी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेकिन स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट mahresult.nic.in पर दोपहर 1 बजे से चेक कर सकेंगे।
mahresult.nic.in पर Maharashtra SSC Class 10th results 2019 का लिंक 1 बजे से दिखने लगेगा। mahresult.nic.in के अलावा रिजल्ट www.sscresult.mkcl.org और www.maharashtraeducation.com पर भी जारी किया जाएगा।
पिछले चार सालों में सबसे खराब रिजल्ट रहा। पिछले साल की तुलना में रिजल्ट 12.31 फीसदी कम रहा।
– 209 स्कूलों का रिजल्ट 0 प्रतिशत रहा। यहां के सभी स्टूडेंट्स फेल हो गए।
– लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी बेहतर रहा। लड़कियां 82.82 फीसदी पास हुईं और 72.18 फीसदी लड़के।
– जिन 20 स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं उनमें से 16 स्टूडेंट्स लातूर से, 3 औरंगाबाद से और 1 अमरावती से है। – दिव्यांग छात्रों का रिजल्ट 83.05 फीसदी रहा। – 1,734 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा।
– कुल 16,39,862 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। 16,18,602 ने परीक्षा दी। इनमें से 12,47,903 पास हुए।
– कुल 77.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास
SMS भेजकर देखें अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट्स के अलावा SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने बीएसएनएल नंबर वाले मोबाइल से 57766 नंबर पर एक SMS भेजना होगा। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए BSNL नंबर से SMS करें MHSSCऔर भेज दें 57766 पर। SMS भेजने के बाद आपके मोबाइल पर आपके विषयवार मार्क्स आ जाएंगे।
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी। इस बार का रिजल्ट 85.88 फीसदी रहा 12वीं परीक्षा में 90.25 फीसदी लड़कियां और 82.40 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
MSBSHSE Maharashtra SSC Result 2019: यूं कर सकेंगे चेक
1) mahresult.nic.in पर जाएं।
2) SSC Examination Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
3) अपना रोल नंबर डालें और साथ ही माता का नाम लिखें।
4) view result के लिंक पर क्लिक करें।
5) आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।