महाराष्ट्र में खलबली, बीजेपी विधायक नितेश राणे ने किया दावा, उद्धव ठाकरे के फार्म हाउस पर अंडग्राउंड पैसे का गोदाम , 2000 के नोट

भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे ने शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के सुप्रीम उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे के कर्जत फॉर्म हाउस में अंडरग्राउंड पैसे का गोदाम बनाए गया है जिसकी जांच होनी चाहिए.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के एलान के बाद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि देश का सिस्टम सरकार के गुलाम की तरह काम कर रहा है.
नितेश राणे ने संजय राउत के इस बयान को निशाने पर लेते हुए कहा, भ्रष्टाचार के पैसे से कमाई गई 2000 के नोटों की गड्डियां कर्जत फॉर्म हाउस में ही रखी गई हैं. इसी कारण संजय राउत इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, फार्म हाउस की जांच होनी चाहिए पता लगाना चाहिए वहां कितना पैसा रखा है.