चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए करें केले का इस्तेमाल

डेस्क। केला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। केला चेहरे की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देता है। केले के छिलकों में कई तरह के विटामिन होते हैं जो बॉडी में एंजाइम्स और प्रोटीन को एक्टिवेट करते हैं, जिससे स्किन के अंदर कोलाजेन और लचीनापन बढ़ने लगता है। केला झुर्रियों को कम करने में कारगर होता है। तो आज जानते है केले के छिलकों के फायदों के बारे मे –
अक्सर बढ़ती उम्र के कारण चेहरे की स्किन पर झुर्रियां पड़ने लगती है। लेकिन इन झुर्रियों को दूर करने के लिए केला फायदेमंद है। इसके लिए एक केले को अच्छी तरह मैश करे और इसमें एक चम्मच शहद और कुछ बूंदे जैतून के तेल को अच्छे से मिलाएं।
केला बालों को कंडीशनर करने में कारगर है। एक केले को काट कर मैश करे। अब इसमें एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही और एक चम्मच दूध डालकर इसे अच्छे से मिलाए। इसके बाद बालों को धोएं और बालो मे कंडीशनर लगाए। एक घंटे बाद पानी से बालों को धोएं।
डार्क सर्कल दूर करे –
आंखों के पास डार्क सर्कल है तो केले के छिलकों की सहायता से दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको केले के छिलकों में मौजूद फाइबर को निकालकर, उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जैल मिलाना है। फिर इस पेस्ट को आंखों के आस पास लगा लें। 10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके आंखों से डार्क सर्कल दूर हो जाएगें।