2023-09-26

Box Office पर रिलीज़ हुई लुका छुपी और सोन चिड़िया, पहले दिन कमाए इतने करोड़

मुंबई। नए साल के तीसरे महीने के पहले दिन से ही इस बार फिल्मों की बॉक्स ऑफ़िस पर आवक शुरू हो गई है। आज शुक्रवार को लुका छुपी और सोन चिड़िया रिलीज़ हुई हैं और दोनों का ही अपना अलग जॉनर है।

कार्तिक आर्यन इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं और कृति सनोन भी। दोनों साथ आये हैं फिल्म लुका छुपी में l निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी लुका छुपी टियर बी सिटी में रहने वाले एक लड़के और लड़के की कहानी है, जो शादी करने की बजाय लिव इन में रहते हैं लेकिन दुनिया को अपने पति-पत्नी होने का अहसास दिलाते हैं l फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी हैं l

इस फिल्म का नाम पहले मथुरा लाइव रखने की बात चल रही थी क्योंकि फिल्म में कृति का रोल मथुरा की लड़की का है जो पढ़ने के लिए दिल्ली जाती है और वापस आने के बाद उसके लिए एक नई कहानी शुरू होती है। कार्तिक को ग्वालियर के लड़के के रूप में दिखाया गया है। पर यहां सामान्य प्यार नहीं होगा बल्कि लिव इन रिलेशनशिप की वकालत के साथ दोनों के परिवार भी शामिल होंगे l कार्तिक और कृति यंग जनरेशन के स्टार्स हैं और कहानी भी आजकल छोटे शहरों की ही पसंद की जा रही है इसलिए इस फिल्म का बज़ अच्छा है l

अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म सोन चिड़िया, उस बीहड़ की कहानी है जहां मान सिंह के गैंग के कई कुख्यात डकैतों का इतिहास रहा है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं जबकि साथ में मनोज बाजपेई, रणवीर शौरी और भूमि पेडणेकर की भी अहम् भूमिकाएं हैं। सुशांत और भूमि के अपनी अपनी बगावत है जिसके लिए हथियार उठाना परम्परा और जरुरत का हिस्सा है। इस फिल्म की शूटिंग चम्बल में की गई हैl

कहानी एक ऐसे संपत्ति की है जिसको लेकर सभी अपना कब्ज़ा जमाना चाहते हैं। फिल्म में इस बात का जिक्र भी है कि सोन चिड़िया यानि गोल्डन बर्ड तो सभी ढूंढ रहे हैं लेकिन वो किसी के हाथ नहीं आ रही। फिल्म में आशुतोष राणा और मोहम्मद जीशान अयूब भी हैं भी अहम् रोल में हैं। डकैतों के गैंग और उनके जीवन पर अब तक बैंडिट क्वीन से लेकर पान सिंह तोमर तक कई बार फिल्में बनी हैं लेकिन ये कितनी अलग होगी ये देखना है l

करीब 2 घंटे और 22 मिनिट की और 30 करोड़ में बनी इस फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी हुए हैं l सोन चिड़िया को देश भर में 720 और ओवरसीज में 220 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है और अनुमान है कि इस फिल्म को पहले दिन एक से 3 करोड़ रूपये के बीच कमाई हो सकती है l

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.