लुधियाना: गुरविंदर सिंह हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, सगे भाइयों ने साथी संग मिलकर उतारा था मौत के घाट
नई दिल्ली। लुधियाना के टिब्बा रोड के गोपाल नगर इलाके में मौत के घाट उतारे गए गुरविंदर की पिटाई आरोपी दो भाइयों ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी।
गुरविंदर को पीटने के लिए आरोपियों ने लाठी और डंडों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने गुरविंदर की हत्या के मामले में जगजीत सिंह और उसके भाई रंजीत सिंह के अलावा उनके साथी विनोद कौशल टिब्बा रोड निवासी को नामजद कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि हत्या की वजह जानने के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि जगजीत सिंह की घायल पत्नी अभी भी सिविल अस्पताल में दाखिल है। उसकी हालत पहले से बेहतर है, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रही है।
एएसआई के मुताबिक डॉ. सीमा, डॉ कुलवंत सिंह और डॉ. मंदीप सिंह पर आधारित बोर्ड ने गुरविंदर सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में पता चला कि गुरविंदर सिंह की बाई बाजू टूटी हुई थी।
इसके अलावा सिर की हड्डी भी टूटी मिली, सिर की हड्डी टूटने से ही उसकी मौत हो गई थी। उसके अलावा भी गुरविंदर के शरीर पर काफी गहरी चोटों के निशान थे। जिससे आशंका यही है कि गुरंविदर की पिटाई करने वालों ने उसे डंडे-लाठियों और लात घूसों से जमकर पीटा है।