लव ट्राएंगल मर्डर मिस्ट्री का खुला राज, कब्रिस्तान में ऐसे हुए थे दो कत्ल, जानिए…

रांची। झारखंड में रांची के रातू रोड कब्रिस्तान में दो लोगों के हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अनमोल सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है मामले का खुलासा चौंकाने वाला है।
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रातू रोड कब्रिस्तान में हुए दोहरे हत्याकांड की मिस्ट्री का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसमें एक नाबालिग सहित अनुराग विश्वकर्मा और सिल्की के हत्या के आरोप में अनमोल नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में पता चला कि अनुराग, अनमोल को उसकी गर्लफ्रेंड नेहा से जुदा करना चाहता था। इसलिए अनमोल ने अनुराग और सिल्की दोनों को रास्ते से हटा दिया जांच में यहा भी पता चला है कि न्यू पुलिस लाइन की रहने वाली सिल्की नहीं चाहती थी कि अनमोल और नेहा का रिश्ता आगे बढ़े।
28 दिसंबर की रात में अनमोल, सिल्की को लेकर कब्रिस्तान में आया और उसकी गर्दन रेतकर हत्या कर दी फिर उसे खाली कब्र में डालकर ढंक दिया।अनमोल को लगा कि उसकी और नेहा के बीच में एक कांटा दूर हो गया है।
कई दिनों तक सिल्की की हत्या का खुलासा जब नहीं हुआ तो अनमोल को लगा कि इसकी जानकारी किसी को नहीं मिलेगी फिर 11 जनवरी को अनमोल अपने साथी अनुराग, अमर यादव और गणेश भार्गव के साथ फिर उसी जगह पर पहुंचा जहां पर उसने सिल्की की गर्दन रेतकर हत्या की थी।
अनमोल को पता था कि अनुराग भी उसकी गर्लफ्रेंड नेहा को चाहता है. अनुराग ने उसकी गर्लफ्रेंड को प्रपोज भी किया था। जिससे अनमोल, अनुराग से खुन्नस खाए हुए था अनमोल उसे भी रास्ते से हटाने की तैयारी में था।
जिस जगह अनमोल ने सिल्की की हत्या की थी, उसी जगह अनुराग के साथ अनमोल और उसके साथियों ने शराब पी उसके बाद अनमोल ने अनुराग की भी गर्दन रेतकर उसी तरह से हत्या कर दी जिस तरह से उसने सिल्की की हत्या कर खाली कब्र में दफनाया था।
हर जुर्म की मंजिल या तो जेल होती है या कब्र प्यार से प्यार को दूर करने की सजा में कब्र मिले तो कहा जा सकता है कि प्यार की ताकत, समाज से कम हो रही है। इस दोहरे हत्याकांड में अभी में कई आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।