लोकसभा चुनाव: 26 मार्च को राहुल गांधी का राजस्थान दौरा

जयपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 26 मार्च को प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज कर देंगे। इस दिन सूरतगढ़ में सुबह 11 बजे राहुल गांधी की सभा होगी।
इसमें बीकानेर संभाग के तीन लोकसभा क्षेत्रों-श्रीगंगानगर, बीकानेर और चुरु के कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिसके बाद वे कोटा-बूंदी में रैली करेंगे। शाम को जयपुर में कार्यकर्ता शक्ति केंद्र को संबोधित करेंगे। प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों के पदाधिकारियों की जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक लेकर राहुल गांधी की सभा की तैयारियों पर चर्चा की।
सभा में अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा प्रभारी महासचिव अविनाश पांडेय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई कैबिनेट मंत्री भी आएंगे। कांग्रेस के जिला महासचिव अनूप सिंह बाजवा के अनुसार सूरतगढ़ में स्टेडियम, गुरुद्वारा के पास मैदान या फिर पुरानी धानमंडी में राहुल गांधी की सभा करवाई जा सकती है।