लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की 7वीं लिस्ट: राज बब्बर, सिद्दीकी, इमरान प्रतापगढ़ी और रेणुका चौधरी को टिकट

नई दिल्ली। कांग्रेस ने देर रात लोकसभा चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की इस लिस्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख राज बब्बर की सीट बदल दी गई है राज बब्बर 2014 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से उम्मीदवार थे।
The Congress Central Election Committee announces the seventh list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha pic.twitter.com/ZfJBkQ1Xi3
— Congress (@INCIndia) March 22, 2019
इस बार पार्टी ने उन्हें फतेहपुर सीकरी से उतारा है, मुरादाबाद सीट से शायर इमरान प्रतापगढ़ी चुनाव लड़ेंगे। यूपी की बिजनौर सीट से इंद्रा भट्टी की जगह नसीमुद्दीन सिद्दीकी को टिकट दिया गया है। मेरठ में तैनात रहीं आईआरएस अफसर प्रीता हरित को आगरा से उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस की लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और विक्रमादित्य सिंह का भी नाम है, विक्रमादित्य सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री करन सिंह के बेटे हैं। उन्हें जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। रेणुका चौधरी तेलंगाना के खम्मम सीट से चुनाव लड़ेंगी।
INC COMMUNIQUE
Announcement of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Odisha. pic.twitter.com/RPOyMp32Ey
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 22, 2019
पार्टी ने देर रात ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की। 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं चार राज्यों में भी इसी दौरान विधानसभा के लिए चुनाव होंगे।