लोकसभा चुनाव 2019: कल सुबह 6 बजे से आने लग जाएंगे चुनाव रिजल्ट के रुझान

नई दिल्ली। एग्जिट पोल के अनुमानों को लेकर बीजेपी में जश्न का माहौल है तो विपक्ष इसे नकार रहा है इस बीच कांग्रेस का अपना एग्जिट पोल सामने आया है। मुताबिक, बीजेपी 200 से नीचे सिमट जाएगी और एनडीए 230 सीटों पर रुक जाएगा।
जबकि कांग्रेस अकेले140 सीटों पर जीत दर्ज सकती है कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के सर्वे में यूपीए 195 से अधिक सीट जीत रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईवीएम पर मचे बवाल के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ‘अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। सतर्क और चौकन्ना रहें. डरे नहीं। आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं. फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हो. खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।