लोकसभा चुनाव 2019 : आज शाम होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, साथ ही लग जाएगी आचार संहिता

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की घोषणा का इंतजार आज खत्म होने वाला है। जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग रविवार शाम 5 बजे तारीखों का ऐलान करेगा। इसके साथ ही आचार संहिता भी लग जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, राजधानी के विज्ञान भवन के हॉल नंबर एक में प्रेसवार्ता होगी।लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा भी होगी। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को एक अहम बैठक हुई।
जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी को अनिवार्य किया गया था। बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो रहा है। लोकसभा चुनाव अप्रैल व मई में कराए जाएंगे। मई के तीसरे हफ्ते में वोटों की गिनती होगी। सात या आठ चरणों में चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं।
पहली वोटिंग 12 अप्रैल को उत्तर पूर्व में हो सकती है। तारीखों की घोषणा के बाद अगले सप्ताह पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक होगी। सुरक्षा और लॉजिस्टिक पर आयोग गृह मंत्रलय से बातचीत कर चुका है।