2023-03-21

लोकसभा चुनाव 2019 : भाजपा में 13 सांसदों को फिर दे सकती है टिकट, जोशी और 3 मंत्री उतार सकती है कांग्रेस

जयपुर। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस व भाजपा में रविवार को मंथन चला। दिल्ली में भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी की मीटिंग में 13 सीटों पर मौजूदा सांसदों को उतारने पर सहमति बनी।

दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 25 प्रत्याशियों के नाम फाइनल हुए। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी सहित को लोकसभा का टिकट मिल सकता है।

भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी में शामिल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित अन्य पदाधिकारी 260 दावेदारों की सूची लेकर दिल्ली में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर से मिले। गंगानगर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, भरतपुर, बाड़मेर, राजसमंद, अलवर, अजमेर, दौसा व बांसवाड़ा सहित 12 सीटों पर नाम तय नहीं हो पाए। यहां जाट, जाटव फैक्टर के अलावा क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका को देखते हुए टिकट तय होंगे।

बैठक में जयपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां-झालावाड़, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, उदयपुर व भीलवाड़ा व टोंक सवाई माधोपुर सहित 13 सीटों से मौजूदा सांसदों को ही टिकट देने की सहमति बनती दिखाई दी। जिन 12 सीटों पर नाम तय नहीं हो पाए उनमें शामिल अलवर, अजमेर में भाजपा उपचुनाव हार चुकी है। दौसा से तत्कालीन सांसद हरीश मीणा भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं। इन तीनों सीटों पर पार्टी नए चेहरे तलाश रही है। राजसमंद में मौजूदा सांसद हरिओम सिंह राठौड़ का रिपोर्ट कार्ड बढ़िया है लेकिन वे चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं।

एसटी सीट बांसवाड़ा का टिकट भारतीय ट्राइबल पार्टी की वजह से होल्ड पर रखा गया है। विधानसभा चुनावों में बीटीपी ने सागवाड़ा और चौरासी विधानसभा सीट जीती है, जो बांसवाड़ा लोकसभा सीट का हिस्सा है। बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अलावा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ शामिल हुए। दोपहर बाद विधायक सतीश पूनिया भी जावड़ेकर के आवास पहुंचे।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में चली दो राउंड की मीटिंग में 25 नाम फाइनल हुए। इन्हें अब केंद्रीय चुनाव समिति में भेजा जाएगा। वहां से नाम फाइनल होते ही होली के बाद सूची जारी की जाएगी। कमेटी की पहले राउंड की बैठक सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चली। दूसरे राउंड की बैठक रात साढ़े दस बजे तक चली। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि सभी 25 सीटों के लिए स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है।

पार्टी प्रदेश में मजबूत जनाधार वाले और बेहतरीन चेहरे मैदान में उतारने जा रही है। लोकसभा चुनाव मैदान में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी सहित कई बड़े दिग्गजों को उतारने पर फैसला हुआ। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे समेत चारों सह प्रभारी, पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान व राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.