2023-09-26

लोजपा ने कहा- सपा-बसपा गठबंधन मजबूत गठजोड़, एनडीए को भी…

नई दिल्ली। बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोजपा ने यूपी में सपा-बसपा गठबंधन को एक मजबूत चुनावी गठजोड़ बताया और कहा कि सत्ताधारी एनडीए को भी विपक्ष को चुनौती देने के लिए स्वयं को सुदृढ़ बनाना होगा।

बता दें कि शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने साझा प्रेस काफ्रेंस की थी इसमें मायावती ने ऐलान किया कि उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 38 पर बसपा और 38 पर सपा लड़ेगी। साथ ही 2 सीटें अन्‍‍‍य पार्टियों के लिए रिजर्व रखी गई हैं इसके अलावा अमेठी और रायबरेली की 2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं।

चिराग पासवान ने कहा कि यह गठजोड़ उनके बीच हुआ है। जिन्होंने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति एकत्रित की उनका इशारा मायावती और मुलायम सिंह यादव की ओर था।

पासवान ने कहा कि दोनों दलों ने उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक शासन किया जहां के लोगों को बेरोजगारी और अपराध के चलते दूसरी जगह जाने को मजबूर होना पड़ा।

उन्होंने कहा कि एक चुनावी रणनीति के तौर पर सपा-बसपा का गठबंधन मजबूत है। बीजेपी नीत राजग को भी उसे चुनौती देने को स्वयं को सुदृढ़ बनाना होगा ताकि उत्तर प्रदेश के लोग सपा-बसपा गठबंधन को एक मुंहतोड़ जवाब दे सकें।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.