LIVE IPL-12; CSKvsRCB: आरसीबी को लगा दोहरा झटका, 59 रन पर 7 विकेट

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
यह मुकाबला काफी रोमाचंक होने की उम्मीद है क्योंकि इस मैच में धोनी और विराट आमने-सामने हैं। विराट कोहली की टीम अगर धोनी के धुरंधरों को उनके घर में हरा देती है तो इससे बड़ी शुरूआत उनके लिए नहीं हो सकती। वहीं चेन्नई पिछली बार की चैंम्पियन टीम है इसलिए वो भी जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी।
छठे ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 33-2 है। हरभजन सिंह ने विराट कोहली के बाद मोइन अली को भी अपनी फिरकी में फंसाकर आउट कर दिया। मोइन 9 रन बनाकर भज्जी को ही कैच दे बैठे। उनके आउट होने के बाद एबी डिविलयर्स बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे हैं। पार्थिव पटेल क्रीज पर मौजूद हैं।
पांचवें ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 28/1 है। पार्थिव पटेल 11 और मोइन अली 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दीपक चाहर ने अपने तीसरे ओवर में सिर्फ 6 सिंगल्स दिए।
चौथे ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 22-1 है हरभजन सिंह ने विराट कोहली को 6 रन के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा कर आरसीबी को पहला झटका दिया। विराट के आउट होने के बाद मोइन अली क्रीज पर पार्थिव पटेल का साथ निभाने के लिए उतरे हैं। मोइन ने भज्जी पर छक्के के साथ अपना खाता खोला।
तीसरे ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 15/0 है। दीपक चाहर के दूसरे ओवर में विराट और पार्थिव की जोड़ी एक डबल और एक नो बॉल पर मिले अतिरिक्त रन की बदौलत सिर्फ 3 रन ही बना सकी।
दूसरे ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 12/0 है। हरभजन सिंह ने चेन्नई के लिए दूसरा ओवर डाला। विराट और पार्थिव इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगा सके। भज्जी के इस ओवर में दोनों बल्लेबाज सिर्फ 5 सिंगल और एक डबल बना सके।
पहले ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 5/0 है। सीएसके के लिए दीपक चाहर ने पहला ओवर डाला। इस ओवर में पार्थिव पटेल ने एक चौका लगाया और कुल 5 रन बने। विराट ने ओवर की पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर अपना खाता खोला।