2023-03-26

LIVE Ind vs Aus: रिषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोका

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने 500 से ज़्यादा रन बना लिए हैंं। पंत ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा। अभी पंत 101 और जडेजा 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले पुजारा 193 रन बनाकर आउट हो गए थे।

अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाने के लिए उन्होंने 137 गेंदों का सामना किया। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से आठ चौके निकले। पंत का ये दूसरा टेस्ट शतक रहा। इससे पहले पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में भी शतक जड़ा था।

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन के चायकाल के बाद खेल शुरू हुआ तो नाथन लियोन ने पहला ओवर फेंका। ये ओवर लियोन का इस पारी में 50वां ओवर रहा। जडेजा ने पहली गेंद का सामना करते हुए एक रन लिया। इसके बाद पंत ने भी एक रन बनाया और स्ट्राइक जडेजा को दी। फिर जडेजा ने एक और रन लिया और ओवर से तीन रन आए। भारत का स्कोर 494/6। पंत-89 और जडेजा-27 रन।

सिडनी टेस्ट में दूसके दिन चायकाल तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 491 रन बना लिए हैं। पंत-88 और जडेजा- 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में भारत ने एक विकेट गंवाते हुए 29 ओवर में 102 रन बनाए।

भारत ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट खोकर 481 रन बना लिए हैं। पंत-84 और जडेजा-19 रन बनाकर खेल रहे हैं। पुजारा के आउट होने के बाद इन दोनों बल्लेबाज़ों ने तेज़ी से रन बनाते हुए 80 गेंदों में 64 रन की साझेदारी भी कर ली है।

पुजारा के आउट होने के बाद मैदान पर रवींद्र जडेजा आए। पंत और जडेजा के बीच 23 रन की साझेदारी हो गई है। पंत 59 और और जडेजा 08 रन बनाकर खेल रहे हैं। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में जिस तरह से बल्लेबाज़ी हो रही है, उसे देखकर साफ नज़र आता है कि टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।

रिषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। इस सीरीज़ में ये उनकी पहली फिफ्टी रही। पंत ने ये हाफ सेंचुरी 85 गेंदों का सामना करते हुए बनाई। खास बात ये है कि इस पारी में उन्होंने चार चौके लगाए। भारत का स्कोर 429/6।

सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 400 से ज्यादा रन का स्कोर बना लिया है। पुजारा 193 रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा का विकेट नाथन लियोन ने लिया। 193 रन के स्कोर पर पुजारा को लायन ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया। इस पारी में उन्होंने 373 गेंदों का सामना करते हुए 193 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 22 चूके निकले। भारत का स्कोर 418/6। पंत 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.