तुला राशिफल, 23 मार्च 2019 : जानिए आज आपके सितारे क्या कहते हैं

युगाब्ध-5119, विक्रम संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत-1940 सूर्योदय 06.40, सूर्यास्त 06.35, ऋतु – शिशिर चैत्र कृष्ण पक्ष तृतीया, शनिवार, 23 मार्च – 2019 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।
तुला राशि :- वाणी पर संयम रखना जरूरी है। आध्यात्मिक व्यवस्था से आपको सफलता दिला सकता है। आज आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी।
साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों एवं प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी। संतानों से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकारी कार्यों में आपका मन लगा रहेगा।