तुला राशिफल, 17 मार्च 2019 : जानिए आज आपके सितारे क्या कहते हैं
युगाब्ध-5119, विक्रम संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत-1940 सूर्योदय 06.40, सूर्यास्त 06.35, ऋतु – शिशिर फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी, रविवार, 17 मार्च – 2019 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।
तुला राशि :- आज का दिन आपके लिए सामान्य रह सकता है। नए कार्य का प्रारंभ न करने की सलाह देते हैं। मन वैचारिक स्तर पर बाधित रह सकता है।
मनोबल में कमी आ सकती है। मित्रवर्ग से विशेष लाभ होने के आसार हैं। व्यापार से अच्छा लाभ होने के संकेत हैं।