तुला राशिफल, 26 फरवरी 2019 : जानिए आज आपके सितारे क्या कहते हैं

युगाब्ध-5119, विक्रम संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत-1940 सूर्योदय 06.40, सूर्यास्त 06.07, ऋतु – शिशिर फाल्गुन कुष्ण पक्ष सप्तमी, मंगलवार, 26 फरवरी – 2019 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।
तुला राशि :- संतान पक्ष को परियण सूत्रों में पिरोने में इच्छित सफलता हाथ लगेगी। पूंजी निवेश शेयर बाजार में लाभांश बढ़ेगा। प्रशासकीय कार्यों में कशमकश रहेगी। धर्म स्थलों में देशी घी व पीली दाल का दान दें।
जीवनसंगी के साथ कोई प्राकृतिक दृश्य देखने की योजना बन सकती है। सप्ताह के मध्य भाग में किसी निकट के स्वास्थ्य की चिंताएं हो सकती हैं।