2023-03-31

युवक ने फंदा लगाकर दी जान, जानिए वजह

जोधपुर। शहर के बनावतों का बेरा मंडोर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने गुजरी रात में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंपा। आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। इसमें अनुसंधान किया जा रहा है।

मंडोर थाने के एएसआई मनोहरसिंह ने बताया कि बनावतों का बेरा मंडोर क्षेत्र में रहने वाले राकेश (27) पुत्र सम्पतसिंह चौहान रात में को मजदूरी कर घर आया और अपने कमरे में जाकर सो गया।

उसका भाई मुकेश ने खाने के लिये आवाज दी उठकर तब वह नहीं आया। कमरे में वह चद्दर से बने फंदे पर लटका मिला। परिजनों और पड़ौसियों ने खिडक़ी तोडक़र अन्दर से दरवाजा खोला और संभाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मौका कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया। आज दोपहर में कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.