संकल्प रैली पर लालू प्रसाद यादव का तंज- हम पान खाने गुमटी पर गाड़ी रोकते हैं तो जुट जाती है इतनी भीड़, मोदी, नीतीश और पासवान होंगे…

बिहार: गांधी मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी की संकल्प रैली पर राजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम पान खाने अगर गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इतनी भीड़ इकट्ठा हो जाती है।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने साथ ही कहा कि मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों जोर लगा कर, सरकारी तंत्र का उपयोग कर, गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है, जितनी हम पान खाने के लिए अगर गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ’।
नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों ज़ोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है।
जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 3, 2019
नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों ज़ोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है। जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ।
इस रैली में मोदी के अलावा नीतीश कुमार, रामविलास पासवान समेत एनडीए के सभी बड़े चेहरे मौजूद रहें 10 साल बाद ऐसा मौका आया है जब पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार किसी चुनावी सभा में एक साथ नज़र आएं।