KGF ने पहले दिन मचाया धमाल, कई फिल्मों को छोड़ा…

मुबंई। साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीफ ने रिलीज होते ही बॉक्स पर धमाल मचा दिया। इस फिल्म ने पहले ही दिन 14.70 करोड़ कि जबरदस्त ओपनिंग की। इस फिल्म ने कई साउथ फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि इस फिल्म का बजट करीब 85 करोड़ है। देखकर तो ऐसा लग रहा हैं कि यह अपने पहले वीकेंड में ये आकड़ा पार कर देगी।
केजीएफ 70 के दशक पर आधारित एक अवधि ड्रामा फिल्म है। दो भाग वाली इस अवधि फिल्म को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे महंगी फिल्म में से एक माना जा रहा है। कन्नड़ की सबसे महंगी और महत्वाकांक्षी परियोजना केजीएफ पेश करने के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एए फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है।
इस फिल्म में यश के साथ श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन, अच्युथ राव जैसे स्टार्स। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है और होमबेल फिल्म्स प्रोडक्शन की फ़िल्म है। विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित केजीएफ के लिए राइल बसरूर ने संगीत बनाया है।