2023-03-25

Kesar : सिर्फ खाने का स्वाद और रंगत ही नहीं बल्कि माथे पर रोजाना तिलक लगाने से शिव, विष्णु, गणेश और मां लक्ष्मी प्रसन्न रहते

सिर्फ खाने का स्वाद और रंगत ही नहीं बल्कि माथे पर रोजाना तिलक लगाने से शिव, विष्णु, गणेश और मां लक्ष्मी प्रसन्न रहते यदि आपका चंद्रमा कमजोर है तो आपको चांदी की एक ठोस गोली को चांदी की डिबिया में केसर के साथ रखना चाहिए. इससे चंद्रमा को मजबूती मिलेगी और रुके हुए काम हो जाएंगे. रोजाना केसर का तिलक लगाने से शिव, विष्णु, गणेश और मां लक्ष्मी प्रसन्न रहते हैं

 

 

 

 

बृहस्पति ग्रह अशुभ फल दे रहा है, तो आपको गुरुवार के दिन खीर में केसर डालकर सेवन करना चााहिए. गुरुवार के दिन गुरु को केसर का दान करना चाहिए, ऐसा करने से गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है

 

 

 

 

केसर का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने और रंगत देने के लिए किया जाता है लोगों की बंद किस्मत का ताला खोलने में कारगर है. केसर का संबंध नौ ग्रहों में देव गुरु कहलाने वाले बृहस्पति से माना जाता है जिन लोगों का बृहस्पति कमजोर होता है वह आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं, उन लोगों के लिए इसके उपाय कारगर माने जाते हैं.

Spread the love
Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.