विराट के हाथों में है अब कटरीना कैफ़ का ‘करियर! जानिए

मुंबई। जब तक है जान’ और ‘ज़ीरो’ में साथ काम कर चुकीं कटरीना कैफ़ और अनुष्का शर्मा के बीच दोस्ती काफ़ी गहरी हो गयी है, जिसका पता उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स से चलता है।
दोनों एक-दूसरे के लिए अपनी फॉन्डनेस जताती रहती हैं। अब कटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो भारत के सेट पर क्रिकेट खेलती नज़र आ रही हैं।
कटरीना काफ़ी अच्छे से शॉट लगाती दिख रही हैं। इसीलिए अनुष्का शर्मा से रिक्वेस्ट करती हैं कि वो विराट से उनकी सिफ़ारिश करके टीम में जगह दिलवा दें। कटरीना लिखती हैं- ”पैकअप के बाद भारत का सेट, क्योंकि वर्ल्ड कप नज़दीक़ आ रहा है। अनुष्का शर्मा, तुम टीम के कप्तान से मेरी सिफ़ारिश कर दो। मेरी स्विंग में कुछ सुधार हो सकता है, लेकिन मैं बुरी ऑल राउंडर नहीं हूं।”
कटरीना ने इस कैप्शन के साथ ‘अपना टाइम आएगा’ हैशटैग लिखा है, जो कि रणवीर सिंह की आने वाली फ़िल्म ‘गली बॉय’ का लोकप्रिय रैप सांग है। यानि अपने क्रिकेट स्किल्स का प्रमोशन करने के साथ कटरीना ने लगे हाथ गली बॉय का प्रमोशन भी कर दिया। गली बॉय को ज़ोया अख़्तर ने डायरेक्ट किया है, जिनकी ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारो में कटरीना ने फ़ीमेल लीड रोल निभाया था।
‘भारत’ 2014 में आयी साउथ कोरियन फ़िल्म ‘ओडे टू माई फ़ादर’ का आधिकारिक रीमेक है। इस फ़िल्म की कहानी 1950 से आज के दौर तक सफ़र करती और इस दौरान कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं को कॉमन मैन के नज़रिए से दिखाया गया है।