शोले’ के ‘कालिया’ का 77 साल की उम्र में निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता विजू खोटे जो अपनी बेहतरीन अदाकारी और कॉमेडी से सभी को मंत्रमुग्ध कर देते थे। उनका आज 77 की उम्र में निधन हो गया है।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
रिपोर्ट्स की माने तो विजू कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। आज मुंबई में अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली।
फिल्म ‘शोले’ में ‘कालिया’ के किरदार को उन्होंने अमर कर दिया है। उन्होंने मराठी फिल्मों के साथ अन्य भाषाओं में भी काम किया है। उन्होंने अपने डायलॉग, ‘सरदार मैंने तुम्हारा नमक खाया है’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
1964 में करियर शुरू करने वाले वेटरन ऐक्टर ने 300 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर भी काम किया।