जम्मू कश्मीर: पुलवामा में आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को 51 लाख रुपये देगा सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
ट्रस्ट ने कहा है कि इस हमले में सीआरपीएफ के जिन जवानों ने अपनी जिंदगियां खोई हैं, उनके परिवारों को मदद के तौर पर यह राशि दी जाएगी।
मुंबई का विश्वप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां स्थापित गणपति को लोग बप्पा कह कर पुकारते हैं और अभिभावक मानते हैं।
साजिशों के लिए आतंकवादियों की हेड लिस्ट में रहने वाले इस मंदिर की सुरक्षा में राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी लगी रहती है। मुंबई पुलिस के अलावा यहां मिलिट्री फोर्स भी इस मंदिर की सुरक्षा में लगे रहते हैं।