जयपुर: कबाड़ी बन जमीन किराए पर ली, सुरंग बनाकर ऑयल चोरी

जयपुर। जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के सहारे गुजर रही इंडियन ऑयल की पाइप लाईन से मंगलवार को क्रूड ऑयल चोरी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बदमाशों ने राजमार्ग के फ्लाईओवर के नीचे ने 300 मीटर सुरंग बनाकर एक माह से क्रूड ऑयल चोरी कर रहे थे।
इंडियन ऑयल के विशेषज्ञ सुरंग व चोरी के तरीकों की गहनता से जांच कर रहे है। क्रुड ऑयल की लाईन चाकसू से पानीपत जा रही है। इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने बताया कि 10 सितम्बर की मध्य रात्रि को ऑयल का प्रेशर ड्राप हुआ। इसके बाद लाईन का अनेक बार प्रेशर ड्रॉप हुआ, जिसके बाद अधिकारियों को क्रूड ऑयल चोरी की शंका हुई।
अधिकारियों ने पुलिस के आलाधिकारियों को सूचित करके पैट्रोलिंग शुरु की। मंगलवार सुबह 10 बजे शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक, थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह मय जाब्ते व इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों ने मुक्तावाला में छीतरमल पुत्र बोदूराम गुर्जर के खेत में जेसीबी की सहायता से लाईन का खुदाई कार्य शुरु किया गया, जहां लाईन के नीचे बेल्डिंग युक्त ऑन ऑफ वाल्व के साथ लोहे का पाईप लगा हुआ मिला, वहीं पश्चिम दिशा में सुरंग बनी हुई दिखाई दी।
तेल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चाेर बेहद शातिर थे। चोरों ने कमरे के निर्माण के बाद पीछे सुरंग (टनल) बनाने का कार्य शुरु किया। चोरों से 5-6 महीने में फ्लाईओवर के नीचे से क्रॉस करके करीब 300 मीटर टनल बनाई।
पाईप लाईन में सुराख करके ऑन-ऑफ का लीवर लगाकर लोहे के पाईप की वेल्डिंग कर दी। चोरों ने दूसरे छोर के पाईप पर भी ऑन-ऑफ का लीवर लगा दिया। चोरों ने 10 सितम्बर की मध्य रात्रि को पहली बार ऑयल चोरी किया, जिससे लाईन का प्रेशर ड्रॉप हुआ।