जयपुर, 30 अप्रैल : पेट्रोल 73.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.04 रुपये प्रति लीटर

जयपुर। पेट्रोल का दाम आज 73.78 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 69.04 रुपये में बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं।
City Date Petrol Diesel
Jaipur 04/29/2019 73.78 69.04
कीमतों में बदलाव कल सुबह 6 बजे होगा। पेट्रोल पंप हर दिन सुबह 6 बजे नई कीमतों की जानकारी दे रहे हैं। पंप डिस्प्ले बोर्ड पर कीमत की जानकारी लेने के बाद खरीददारी करना बेहतर होगा। बता दें कि 16 जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से बदल रही हैं।