2023-09-30

भारतीय स्पिनर एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी से भारत की इंग्लैंड पर बड़ी जीत

मुंबई। बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट की अगुआई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने आइसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले वनडे में इंग्लैंड को 66 रन से करारी शिकस्त दी।

बिष्ट ने 25 रन से देकर चार विकेट लिए जिससे भारत 202 रन के अपने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने में सफल रहा। इंग्लैंड की टीम 41 ओवर में 136 रन पर सिमट गई और इस तरह से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। बिष्ट को शिखा पांडे (21 रन देकर दो), दीप्ति शर्मा (33 रन देकर दो) और अनुभवी झूलन गोस्वामी (19 रन देकर एक विकेट) का अच्छा साथ दिया जिससे भारत आइसीसी महिला चैंपियनशिप में आसानी से दो अंक हासिल करने में सफल रहा।

इंग्लैंड की तरफ से नताली साइवर ने 66 गेंदों पर 44 रन बनाए जबकि कप्तान हीथर नाइट 39 रन बनाकर नाबाद रही। इससे पहले भारत ने सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (48), कप्तान मिताली राज (44) और झूलन गोस्वामी की उपयोगी पारियों से 49.4 ओवर में 202 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था और 30वें ओवर की समाप्ति पर वह तीन विकेट पर 111 रन बनाकर अच्छी स्थिति में भी था लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और उसने केवल 25 रन के अंदर बाकी सात विकेट गंवा दिये। बिष्ट ने 41वें ओवर में पांच गेंदों के अंदर तीन विकेट लेकर भारत को जीत सुनिश्चित की।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.