2023-06-04

Indian Institute of Technology : 20000 से सीधा 2 लाख रुपये तक बढ़ेगी IIT में M.Tech की फीस

डेस्क। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने एमटेक की फीस को 10 गुना बढ़ाने का फैसला किया है। 2020 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले सत्र से तीन सालों के दौरान बारी बारी से इजाफा करके इस फीस को 2 लाख किया जाएगा।

जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763

पहली बार आईआईटी काउंसिल ने फैसला किया है कि फैकल्टी सदस्यों की परफॉर्मेंस जांचने का सिस्टम भी लाया जाएगा। जो फैकल्टी मेंबर का अच्छा रिजल्ट नहीं देगा, उसे बाहर किया जाएगा।

अभी आईआईटी में एमटेक की वार्षिक फीस 20 हजार से 50 हजार तक है। आईआईटी एजुकेशन की लागत सालाना प्रत्येक छात्र पर करीब 7 लाख रुपये आती है। नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि 2 लाख पर भी काफी आर्थिक सहायता दी गई है।

IIT छोड़ सकेंगे पढ़ाई में कमजोर छात्र, दी जाएगी B.Sc की डिग्री23 IITs की योजना है कि कुछ एमटेक स्टूडेंट्स को हर माह मिलने वाले 12,400 रुपये की धनराशि का भुगतान भी रोका जाए। जो स्टूडेंट्स गेट एग्जाम पास करके एमटेक करते हैं उन्हें ये राशि हर माह मिलती है।

Spread the love

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.