भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खोला ये बड़ा राज…
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि जहां तक मेरी फिटनेस की समस्या है तो मुझे 2011 से डिस्क संबंधित परेशानियां रही हैं। लेकिन मैं पिछले कुछ वर्षो में शारीरिक प्रयासों से इससे निपटने में सफल रहा हूं।
विराट कोहली ने बात उस वक्त कही जब रविचंद्रन अश्विन की चोट पर चर्चा कर रहे थे। अश्विन की चोट से चर्चा कोहली के पीठ दर्द तक पहुंच गई। वह भी पिछले कुछ समय से इससे जूझ रहे हैं।
कोहली मेलबर्न टेस्ट के दौरान दर्द में थे और क्षेत्ररक्षण करते हुए भी वह अपनी कमर पर थपथपाते हुए देखे गए, उन्होंने इससे निपटना सीख लिया है।
उन्होंने कहा, इससे शारीरिक रूप से निपटना होता है और चोट को दूर रखना होता है। ऐसा करने में सफल रहा हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इससे निपटने के लिए ज्यादा विकल्प ढूंढ़ सकता हूं और पूरी तरह फिट रह सकता हूं।