IND vs SA Live ICC World Cup 2019 : साउथ अफ्रीका का सांतवां विकेट गिरा, चहल को मिली चौथी सफलता, अफ्रीका का स्कोर हुआ 192

नई दिल्ली। बुमराह ने आज काफी किफायती गेंदबाजी की है। 8 ओवर में बुमराह ने सिर्फ 20 रन दिए हैं और वह दोनों ओपनर्स के विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं. 45 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट गंवाकर 192 रन है।
चहल की गेंद पर फाल्कोवे 34 रन बनाकर धोनी के हाथों स्टंप हुए, चहल तो तौथी सफलता मिली है और अफ्रीका के साथ बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. 39.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 158 रन है।
चहल को तीसरा विकेट मिल गया है. मिलर 31 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 35.3 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 135 रन है। 30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका के 5 विकेट पर 123 रन हो गए हैं. मिलर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि फाल्कोवे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। आधी टीम के आउट हो जाने के बाद साउथ का यहां से बड़ा स्कोर बनाना काफी मुश्किल लग रहा है. भारतीय गेंदबाज अपना दबदबा लगातार बनाए हुए हैं।
25 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी है, टीम का स्कोर 103 रन है और उसके 5 अहम बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं। मैच की शुरुआत से ही भारत के गेंदबाद दबदबा बनाए हुए हैं और दक्षिण अफ्रीका को मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया है।
भारतीय टीम को पांचवीं कामयाबी मिल गई है, ड्यूमिनी कुलदीप यादव की गेंद पर LBW हुए. ड्यूमिनी 3 रन बनाकर आउट हुए. अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट खोकर 89 रन है। 20वें ओवर में चहल को दूसरी कामयाबी मिली है. वैन डेर के बाद चहल डु प्लेसिस को भी आउट कर दिया है. डु प्लेसिस 38 रन बनाकर आउट हुए।