Ind vs NZ 4th ODI: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा
नई दिल्ली। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 30.5 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। कीवी टीम को जीत के लिए 93 रन बनाने हैं। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। एक बार फिर से धौनी टीम का हिस्सा नहीं हैं वहीं विराट की जगह टीम में शुभमन गिल को शामिल किया गया।
इस सीरीज़ को टीम इंडिया पहले ही अपने नाम कर चुकी है। भारत ने पांच वनडे मैच की सीरीज़ के पहले तीनों मैच जीतकर न्यूज़लैंड में दूसरी बार वनडे सीरीज़ जीत चुकी है। हैमिल्टन में भारत का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है। इस मैदान पर भारत ने अब तक नौ वनडे मैच खेले है। इनमें से तीन में उसे जीत मिली है, जबकि छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।