2023-09-26

Ind vs Aus: भारत को लगा तीसरा झटका, विराट कोहली 23 रन बनाकर हुए आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ का चौथा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। लोकेश राहुल नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मयंक ने अर्धशतक जड़ा। 77 रन बनाने के बाद वो आउट भी हो गए। पुजारा ने भी अपना 21वां अर्धशतक जड़ा। टी के बाद कोहली भी 23 रन बनाकर आउट हो गए।

विराट कोहली हुए आउट

हेजलवुड ने कोहली का पारी का काम तमाम कर दिया। कोहली 23 रन बनाकर आउट हो गए। हेजलवुड की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने उनका कैच पकड़ा। इसी के साथ भारत को लगा तीसरा झटका।

सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल खत्म हो गया है। चायकाल तक भारत का स्कोर दो विकेट के मुकसान पर 177 रन रहा। टी-ब्रेक होने तक चेतेश्वर पुजारा 61 और भारतीय कप्तान कोहली 23 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद रहे।

इस टेस्ट सीरीज़ में शानदार फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट में भी शानदार अर्धशतक जमा दिया। पुजारा का ये टेस्ट क्रिकेट में 21 वां अर्धशतक रहा। इससे पहले पुजारा ने इसी सीरीज़ में एडिलेड और मेलबर्न में भी शतक जमाया था। खास बात ये है कि दोनों ही मुकाबलों में भारत को जीत मिली थी। पुजारा ने 133 गेंदों का सामना कर ये फिफ्टी लगाई।

सिडनी टेस्ट में पहली पारी का औसत स्कोर 313 रन है। भारत ने पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज़ पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली मौजूद हैं। पुजारा 44 और कोहली 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मयंक के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर आए, तो उनका बल्ला बदला-बदला सा दिखा। कोहली के बैट पर गुलाबी रंग की ग्रिप चढ़ी हुई थी। सिडनी टेस्ट मैच को पिंक टेस्ट मैच भी कहा जाता है। इसी वजह से कोहली अपने बैट पर गुलाबी रंग की ग्रिप चढ़ा कर मैदान पर उतरे।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.