अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण को लेकर बढ़ा विवाद, प्रशासनिक गतिविधियां ठप
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए पांच अरब की मांग पर कांग्रेस में देर सायं तक एक राय नहीं बनने के कारण प्रशासन के अनेक विभागों की गतिविधियां ठप हो गई हैं।
पिछले दो सालों में यह तीसरा मौका है, जब दीवार निर्माण पर रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में सहमति नहीं होने के कारण प्रशासनिक गतिविधियों को मजबूरन ठप करना पड़ा है।
कांग्रेस के दोनों सदन कोई भी निर्णय लिए बिना स्थगित हो गए। ट्रम्प ने दीवार निर्माण के लिए कांग्रेस के दोनों सदनों से पांच अरब डालर के वित्तीय प्रस्ताव पारित किए जाने की मांग की थी। इसके लिए डेमोक्रेट सहित अनेक रिपब्लिकन सदस्य तैयार नहीं थे।
प्रशासन के पास स्वीकृत मौजूदा फ़ंड शुक्रवार देर रात तक था। इस पर ट्रम्प ने ट्वीट किया है कि इस मामले में कुछ नहीं हो सकता था। हमने डेमोक्रेट की मदद के लिए वोट मांगे थे।
रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में गतिरोध के कारण प्रशासनिक गतिविधियों के आंशिक रूप से ठप होने के कारण संघीय सरकार के नौ विभागों के अलावा अनेक एजेंसियों के लाखों कर्मियों को असर पड़ेगा।
उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने दोपहर बाद बीच-बचाव का रास्ता चुना था। उन्होंने इस संदर्भ में सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चुक शुमर और प्रतिनिधि सभा में वरिष्ठ डेमोक्रेट से भेंट की थी।