इमरान हाशमी को मिली ‘जीत’, बेटे ने कैंसर से जीती जंग
मुंबई। बॉलीवुड के गलियारों से पिछले कुछ महीनों में कई बहुत अच्छी खबरें आईं लेकिन कुछ खबरों ने दुखी भी किया। लेकिन इससे जुड़ी एक अच्छी खबर आई है कि, अभिनेता इमरान हाशमी के बेटे को अब कैंसर नहीं है और वे अब कैंसर फ्री हैं।
हाल ही में इमरान हाशमी ने एक ट्विट किया है और अपने बेटे अयान के साथ कुछ खुशनुमा तस्वीरें भी साझा की हैं। इमरान इस ट्विट में लिखते हैं कि, आज 5 सालों बाद अयान को कैंसर फ्री डिक्लेअयर कर दिया गया।
यह एक सफर की तरह रहा है। आप सबकी दुआ और प्रार्थना के लिए धन्यवाद। कैंसर से लड़ने के लिए आपका प्यार और प्रार्थना काम आई। आशा करता हूं और विश्वास है कि आगे बहुत कुछ करना है।
बता दें कि, इमरान की अगली फिल्म चीट इंडिया है जो कि 18 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले ही इमरान को खुशी वाली खबर मिल गई है। इमरान के लिए इससे बड़ी और कोई बात नहीं हो सकती कि उनके बेटे अब कैंसर से ग्रसित नहीं हैं।
पिछले साल अभिनेता इरफान खान को कैंसर होने की खबर आई थी और वे इसके इलाज के लिए लंदन गए थे। इसके बाद अभिनेत्री सोनाली ब्रेंद्रे को भी कैंसर हो गया था जिसका इलाज न्यूयॉर्क में करवाया था और अपने पति के साथ भारत लौट चुकी हैं।
हाल ही में ऋषि कपूर भी न्यूयॉर्क किसी मेडिकेशन के लिए गए थे जिनको लेकर खबरें थी कि उन्हें कैंसर है लेकिन उनके भाई रणधीर कपूर ने इस बात की पुष्टि की थी कि ऋषि को कैंसर नहीं है बल्कि वे किसी और मेडिकेशन के लिए वहां गए हैं।