अगर आईपीएल में मचाया धमाल, तो इन 5 दिग्गजों को मिल सकता है वर्ल्ड कप का टिकट
नई दिल्ली। भारत में 23 मार्च से आईपीएल के 12वें सीजन का रोमांच शुरु होने वाला है। इस आईपीएल में सभी खिलाडी आगामी वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे। वही खासकर भारतीय खिलाड़ी भी जी-जान लगा देने को तैयार है।
1. क्रुणाल पंड्या- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20 टीम भारत की टीम का हिस्सा बने क्रुणाल पंड्या के पास भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने का अच्छा मौका होगा। क्रुणाल पंड्या को रवींद्र जडेजा की खराब फॉर्म का फायदा मिल सकता है। जडेजा के मुकाबले क्रुणाल गेंद को अच्छी तरह हिट करते हैं और लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी बेहतर करते हैं। आईपीएल में अगर क्रुणाल पंड्या चमक गए तो वर्ल्ड कप में दोनों पंड्या भाई खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
2. धोनी को आराम देने के बाद ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में मौका दिया गया। लेकिन, वह न तो विकेट के पीछे कैच पकड़ पाए और न ही बल्लेबाज के क्रीज से बाहर जाने के बाद गेंद को ठीक से पकड़ कर स्टंप कर पाए। ऐसे में पंत की बुरी फॉर्म का फायदा दिनेश कार्तिक को मिल सकता है। अगर कार्तिक आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो वह वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जा सकते हैं। पंत के मुकाबले दिनेश कार्तिक ज्यादा बेहतर बल्लेबाज और फिनिशर हैं।
3. पृथ्वी शॉ- केएल राहुल की नाकामी का फायदा पृथ्वी शॉ को मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी राहुल फ्लॉफ़ शो जारी रहा। ऐसे में अगर पृथ्वी शॉ आईपीएल में अच्छा प्रदशन करते हैं तो केएल राहुल की जगह वह वर्ल्ड कप की टीम में टीम इंडिया के रिजर्व ओपनर हो सकते हैं। पृथ्वी शॉ आक्रामक शैली के बल्लेबाज हैं और कई दिग्गजों को पृथ्वी शॉ में वीरेंद्र सहवाग की झलक देखने को मिलती है।
4. खलील अहमद- वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार चयनकर्ताओं की पहली पसंद होंगे। लेकिन, चौथे तेज गेंदबाज को लेकर अभी भी कुछ साफ नहीं हुआ है। उमेश यादव भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं, जिससे खलील अहमद के पास खुद को साबित करने का बेहतर मौका है। खलील के पक्ष में जो एक बात जाती है वो यह है कि वो बाएं हाथ के गेंदबाज है, जिससे टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की टीम में एक अगल तरह का गेंदबाज मिल सकता है।