Happy New Year 2019: सिडनी में हुआ नए साल का आगाज, भारत में भी जल्द होगा जश्न

ऑकलैंड। नए साल का जश्न सबसे पहले न्यूजीलैंड से शुरू हो गया है। इस दौरान वहां पर आतिशबाजी का दुर्लभ नजारा पेश किया। ऐसा लग रहा है कि ऑकलैंड का पूरा आकाश रंगबिरंगी छठा से चमक उठा है।
एएनआई के मुताबिक ऑकलैंड की सड़कों पर लोग नाच गा रहे हैं और पार्टियों में मशगूल है। एक-दूसरे को नए साल 2019 की बधाई हैप्पी न्यू कह कर दे रहे हैं। आस्ट्रेलिया के सिडनी में भी नए साल का जश्न मनाया जा रहा है।
पूरी दुनिया में नए साल के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं। देश में हर ओर खुशी और उल्लास का माहौल नजर आ रहा है। सभी लोग पिछले वर्ष 2018 को अपने तरीके से अलविदा कह रहे हैं और नए साल 2019 के आगाज की तैयारियों में जुट गए हैं।
न्यूजीलैंड में सबसे पहले जश्न का आगाज होने का कारण वहां का समय भारतीय समय से 7.30 घंटे आगे है। आस्ट्रेलिया के सिडनी में भी नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। जमकर आतिशबाजी की जा रही है। इसके बाद दक्षिण कोरिया और जापान में भी नए साल 2019 का जश्न शुरू होगा।