‘गली बॉय’ ने छुआ जादुई आकड़ा, रणवीर सिंह की बनी 100 करोड़ कमाने वाली तीसरी फिल्म

मुंबई। उम्मीदों के मुताबिक, रिलीज के आठ दिनों के बाद जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ ने सौ करोड़ की कमाई करने वाले क्लब में जगह बना ली। आठवें दिन फिल्म ने लगभग 5 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ पार कर गया।
फिल्म के हीरो रणवीर सिंह की ये लगातार तीसरी फिल्म है, जो सौ करोड़ के क्लब में पंहुची है। इससे पहले फिल्म ‘सिंबा’ और उससे पहले ‘पद्मावत’ भी सौ करोड़ के क्लब का हिस्सा बन चुकी हैं। रणवीर की असफल फिल्मों में सिर्फ आदित्य चोपड़ा की ‘बेफिक्रे’ का नाम शामिल है।
फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट के लिए भी राजी के बाद उनकी ये फिल्म भी सौ करोड़ के क्लब में आ गई। इससे पहले उनकी शाहरुख खान के साथ ‘डियर जिंदगी’ और वरुण धवन के साथ ‘बद्रीनाथ’ की दुल्हनियां भी सौ करोड़ के क्लब में पहुंची थी।
‘गली बॉय’ में आलिया ने पहली बार रणवीर सिंह की हीरोइन के तौर पर काम किया। ‘गली बॉय’ का निर्देशन करने वाली जोया अख्तर की ये पहली फिल्म है, जिसने सौ करोड़ के क्लब में जगह बनाई है।
फिल्म कारोबार के जानकार मानते हैं कि रिलीज वाले दिन 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का असर इस फिल्म के कारोबार पर हुआ, वरना ये फिल्म अब तक 120 करोड़ का कारोबार कर सकती थी।