गुजरात एग्जिट पोल jaihindustannews ने बताया एग्जिट पोल में आप 80 , भाजपा 75 , कांग्रेस 25 सीट, गढ़वी ने ,कहा-100 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया

jaihindustannews ने बताया एग्जिट पोल में आप को 80 , भाजपा को 75 , कांग्रेस को 25 सीट मिल सकती है, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया’ के एग्जिट पोल में कहा गुजरात में भाजपा को 129 से 151 सीट मिल सकती है, कांग्रेस को 16 से 30 सीट मिलने का अनुमान है। गुजरात में आम आदमी पार्टी को 9-11 सीट मिल सकती है।
गढ़वी ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़ें सही नहीं होते हैं। उन्होंने 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव की याद दिलाई और कहा कि उस वक्त के सभी सर्वेक्षणों में आम आदमी पार्टी को लेकर यही कहा गया कि जमानत भी बचा लें तो बड़ी बात होगी लेकिन 28 सीटें जीतीं।
अहमदाबाद गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इशुदान गढ़वी ने तमाम एग्जिट पोल को नकार दिया है और राज्य में 100 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है।