2023-09-26

सेक्स की अच्‍छी शुरुआत रिश्‍ते को बेहतर बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है, सेक्स आप दोनों को पसंद

सेक्स की अच्‍छी शुरुआत रिश्‍ते को बेहतर बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है। सेक्स आप दोनों को पसंद है और इसे और बेहतर बनाना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत करने के लिए सिर्फ एक पार्टनर पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। दोनों तरफ से बराबर की पहल होनी चाहिए।

 

 

 

 

कपड़े उतारकर केवल अपने छोटे नाइटगाउन को पहनकर बिस्तर पर आ जाती हूं। इसके बाद जब मेरे पति का हाथ मेरे पैरों को सहलाते हुए आगे बढ़ता है, तो मेरे अंडरगारमेंट्स न पाकर उन्‍हें खुद ही पता चल जाता है, कि मैं सेक्‍स करने के मूड़ में हूं और इसके बाद वे कंट्रोल नहीं कर पाते

 

 

मुझे सेक्‍स करने की इच्‍छा होती है, तो मैं सीधे अपने पार्टनर पर जंप मारती हूं और उसे बिस्तर पर खींच लेती हूं। मेरे पार्टनर इस पर काफी अच्छा रिएक्‍शन देता और फिर हम बिस्तर पर अपनी सारी जरूरतों को पूरा करते हैं।

 

 

 

 

 

कई महिलाएं सेक्‍स की पहल करने से सिर्फ इसलिए डरती हैं, क्‍योंकि उन्‍हें पता ही नहीं होता कि उनका पार्टनर चाहता क्‍या है, वे उम्‍मीद करती हैं कि उनका पार्टनर अगर सेक्‍स करना चाहता है तो वो खुद ही आगे बढ़ेगा।

 

 

 

‘जब भी मुझे सेक्‍स की इच्‍छा होती है, तो मैं बस अपने पति के चेस्‍ट और पेट को सहलाती हूं और फिर झुक कर उसकी गर्दन को चूमती हूं। इसके बाद पति के रिएक्‍शन पर ध्‍यान देती हूं और फिर अपना हाथ नीचे खिसकाती चली जाती हूं।’

About Author

Spread the love
Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.