पहली बार इमरान-शाहरुख़ होंगें आमने सामने, पढें पूरी खबर
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान और सीरियल किसर के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी दोनों पहली बार एक साथ दिखाई देने वाले है।
शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के तले नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज बनाई जा रही है। यह सीरीज बिलाल सिद्दीकी के नॉवल ‘द बार्ड ऑफ ब्लड’ पर बेस्ड है। इस सीरीज में इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आयेंगें।
दरअसल, इस सीरीज के बाद शाहरुख़ की कंपनी रेड चिलीज एक और वेब सीरीज का निर्माण करने जा रही है। यह पीरियड फीचर फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगी। इसके अलावा जानकारी के अनुसार यह सीरीज एस.हुसैन जैदी की अनपब्लिश्ड बुक क्लास ऑफ 83 पर आधारित होगी जिसकी कहानी 80 के दशक की है।
यह ऑनलाइन फिल्म एक आईएएस अफसर की कहानी होगी जो कि नए अफसरों को ट्रेनिंग देता हो जो कि आगे जाकर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनते हैं। डायरेक्टर अतुल सभरवाल इसके निर्देशक होंगे जो अर्जुन कपूर की औरंगजेब और क्राइम टेलीविजन सीरीज पाउडर का निर्देशन कर चुके हैं।
यह फिल्म इसी साल अप्रैल या मई में फ्लोर पर जाएगी। इसकी शूटिंग लेह और राजस्थान में होगी और इसमें कई नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।