अपनी मांगे पूरी करने के लिए महाराष्ट्र में फिर से सड़कों पर किसान, आज निकालेंगे विशाल मार्च

मुंबई। महाराष्ट्र में किसान अपनी मांगे पूरी नहीं होने के कारण एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले सभी किसान साथ आए हैं और आज वो नासिक से मुंबई तक अपना मार्च शुरू करेंगे।
आज से पैदल मार्च शुरू कर ये किसान 27 फ़रवरी को मुंबई पहुंचेंगे। किसान आंदोलन को देखते हुए मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। किसानों ने इससे पहले मार्च 2018 में नासिक से मुंबई तक विशाल मार्च निकाला था।
उस वक्त सीएम देवेंद्र फडणवीस के आश्वासन के बाद किसानों ने मार्च वापस ले लिया, लेकिन सरकार द्वारा अब तक वादा पूरा नहीं किए जाने पर किसान फिर से लॉन्ग मार्च निकाल रहे हैं।
किसानों की प्रमुख मांगों में सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में सिंचाई का प्रबंध, बर्बाद हुए फ़सलों का मुआवज़ा सहित पीड़ित किसान के बच्चों को पेयजल, शिक्षा तथा अन्य सुविधाएं मुहैया कराना है।