पुलिस कांस्टेबल के 5419 पदों के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, जल्द करें अप्लाई
डेस्क। अगर आप पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो हम आपके लिए खुशखबरी लाये है। इस नौकरी के लिए अप्लाई करना हैै तो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फायरमैन पद, जेल वार्डर पद, कैवलियर के 5419 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है।
इस सरकारी नौकरी के लिए आपको 19 फरवरी 2019 से पहले अप्लाई करना होगा। आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां जरूर पढ़ लें उसके बाद ही अपना आवेदन करें।
शैक्षिक योग्यता- इस नौकरी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं/ बारहवीं पास होना ज़रूरी है।
पदों का नाम- फायरमैन: 1679 पद, जेल वार्डर (पुरुष): 3012 पद, जेल वार्डर (महिला): 626 पद, कैवलियर: 102 पद।
आवेदन की अंतिम तिथि- आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू हुई थी। पूर्व में आवेदन करने की आखिरी तिथि 9 फरवरी तक थी जिसे बढ़ाकर 16 फरवरी की गई लेकिन अब UPPRPB ने 19 फरवरी 2019 की तारीख अंतिम तौर पर निर्धारित की है।
पदों की संख्या- 5419
सैलरी- चयनित उम्मीदवारो को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार वेतन मिलेगा।
उम्र सीमा- इस नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। तथा विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी।
आवेदन की फीस- इस नौकरी में आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 400/- का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया- इस नौकरी में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।
कैसे करें आवेदन- इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक ऑफिशयल वेबसाइसट: uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।