प्रतीक बब्बर ने पत्नी संग शेयर की प्राइवेट फोटो, यूजर ने लिखा- शर्म करो
मुंबई। कांग्रेस नेता राजबब्बर के बेटे और बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। दरअसल वैलेटाइन डे के मौके पर प्रतीक ने अपनी वाइफ सान्या सागर के साथ बेहद प्राइवेट फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जो वायरल हो रही है।
इस फोटो को प्रतीक की वाइफ सान्या क्लिक कर रही हैं। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि सान्या ने अपने हाथ में कैमरा पकड़ा हुआ है। फोटो शेयर करते हुए प्रतीक ने कैप्शन मे लिखा कि – more like it!.. happy valentines!
सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। वायरल फोटो पर एक यूजर ने लिखा- कुछ तो शर्म करो। प्रतीक हाल ही में सान्या सागर के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने पिछले महीने लखनऊ में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी।
प्रतीक बब्बर बॉलीवुड फिल्म जो जाने तू या जाने ना, माई फ्रेंड पिंटो, एक दीवाना था, बागी 2, मुल्क और आरक्षण सहित फिल्मों में काम कर चुके हैं।