कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण, 14 मार्च से होगी शुरू

जयपुर। प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2019 (आठवीं बोर्ड) 14 मार्च से शुरू होगी, जो 28 मार्च तक चलेगी। परीक्षा की सभी तैयारियां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान और शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया।
डाइट की ओर से आठवीं कक्षा बोर्ड (प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र 2019) के प्रश्न-पत्र डाइट परिसर से सोमवार को वितरित किए गए। डाइट प्रिंसिपल रमा असनानी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के प्रश्न-पत्र लेने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी या अधिकृत प्रतिनिधि को ही आने के लिए कहा गया था।
इसके तहत पेपर का वितरण सुबह आठ बजे से ब्लॉकवार किया गया। प्रश्न-पत्रों को सील बंद पैकेट में संबंधित थानों में सुरक्षित रखा गया है।
उन्होंने बताया परीक्षा दोपहर 2 से साढ़े 4 बजे तक होगी। टाइमटेबल के अनुसार प्रथम दिन 14 मार्च को हिन्दी की परीक्षा होगी। इसके बाद 18 मार्च को विज्ञान, 22 को सामाजिक विज्ञान, 25 मार्च को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, गुजराती), 27 को गणित तथा 28 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा के साथ समाप्त हो जाएगी।