डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का राहुल को न्योता, कहा- कुंभ में आएं और दादा की कब…

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुंभ मेले में आकर विधिवत पूजा-अर्चना करें। साथ ही, अपने दादा फिरोज जहांगीर खान गांधी की कब्र पर भी मोमबत्ती जलाएं।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को भी कुंभ मेले का न्यौता है। उनके मुताबिक, वहां पुरोहित कोट के ऊपर पहनी जनेऊ उतारकर विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कराते हैं।
दत्तात्रेय गोत्र के नाम पर पुरखों की शांति के लिए गोदान करें। साथ ही, प्रयागराज में ही स्थित अपने दादा फिरोज जहांगीर खान गांधी की कब्र पर भी मोमबत्ती जलाएं, ताकि उनकी आत्मा को भी शांति मिल सके।
सीएम रूपाणी ने भ्रष्टाचार के मामले में राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं तो गांव तक पंद्रह पैसा पहुंचता है।
राहुल और कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार ही नहीं है। कांग्रेस भ्रष्टाचार में रची बसी हुई है, उसको नसीहत देने की कोई जरूरत नहीं है।