दोस्त की बेटी की शादी में पहुंचे दबंग खान, ‘जुम्मे की रात’ पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान जहां भी जाते हैं वहां लोगों को अपने रंग में रंग लेते हैं। वहां मस्ती का एक अलग ही रंग जमा देते हैं हाल ही में सलमान खान का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने दोस्त की बेटी की शादी में पहुंचे हैं और जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
Two Handsome
Hunks #Bodyguard' s#VictoryVenkatesh 💪 #Venkatesh
🔥 #SalmanKhan @BeingSalmanKhanDancing Together
@ #Venky elder Daughter
#AshrithaDaggubati marriage*Mass Bromance 😁👌
#VenkyMama + #Sallubhai @RanaDaggubati pic.twitter.com/J9gbvxaFIw— Saketh Venky Mama (@VenkySaketh143) March 24, 2019
दरअसल, बीते रोज टॉलीवुड सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती की बेटी आश्रीथा की शादी हुई। जयपुर में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में साउथ के कई नामी सितारे पहुंचे थे। जिसमें राम चरण, राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्या जैसे स्टार्स कई नामी कलाकार पहुंचे इन्हीं स्टार्स के साथ वहां बॉलीवुड के दबंग खान भी पहुंचे।
वेंकटेश की बेटी की शादी में रंग जमाने पहुंचे इन सेलेब्स की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं लेकिन इन वायरल वीडियोज के बीच में सलमान खान की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो अपने ही गाने ‘जुम्मे की रात’ पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान उनके दोस्ट वेंकटेश दग्गुबाती जबरदस्त उन्हें इस गाने पर जबरदस्त कॉम्पिटिशन देते नजर आ रहे हैं। बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती भी इस दौरान स्टेज पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।